हिमाचल में हरियाणा के पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त , चार जख्मी …………………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्थित हरिपुरधार में आज सुबह सवेरे डोम का बाग नामक स्थान पर यह हादसा पेश आया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई। हादसे के वक्त वाहन में कुल चार लोग सवार थे। 

ये सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल हुए शख्स हरियाणा के निवासी बताए जा रहे हैं, जो कि यहां घूमने के लिए आए हुए थे। बतौर रिपोर्ट्स, ये सभी मारुति सेलेरियो कार (डीएल 9सीएआर 8530) में यमुनानगर से हरिपुरधार घूमने जा रहे थे। इसी बीच सुबह लगभग 6:30 बजे हरिपुरधार से 10 किलोमीटर पहले ही इनकी कार हादसे का शिकार हो गई। 

वहीं, हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और गहरी खाई से पर्यटकों को बाहर निकाला। इसके बाद हादसे में गंभीर रूप से दो घायल पर्यटकों को तुरंत निजी वाहन से हरिपुरधार हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ना होने पर उन्हें संगड़ाह अस्पताल भिजवाया गया। इसके अलावा घायल हुए दो अन्य पर्यटकों को भी संगड़ाह अस्पताल भिजवाया जहां से उन्हें डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल नाहन के लिए रेफर कर दिया गया है।

दूसरी तरफ हादसे का पता चलते ही पुलिस चौकी हरिपुरधार की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों में सहयोग दिया। हादसे के सम्बन्ध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। 

घायलों की पहचान वाहन चालक राहुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी उधमगढ़ दिल्ली, गुरदयाल सिंह पुत्र जगन सिंह आयु 51 वर्ष निवासी गांव व तहसील बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा, विक्रम सिंह पुत्र जसमेर सिंह बिलासपुर, यमुनानगर हरियाणा और विजेंद्र सिंह पुत्र हंसराज आयु 40 वर्ष गांव डिका नाहरपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

वहीं, हादसे के बारे में जानकारी देते हुए वाहन चालक राहुल कुमार ने बताया कि उन्हें रात भर गाड़ी चलाने के कारण सुबह ड्राइव करते हुए ही नींद आ गई थी जिस कारण गाड़ी पैराफिट से टकराकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।


Spaka News
Next Post

स्वास्थ्य संस्थानों में अधोसंरचना सुधार से मरीजों को मिल रहीं बेहतर सेवाएं

Spaka Newsलोगों को घर-द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए सर्वाेच्च प्राथमितकता के साथ कार्य करत हुए प्रदेश सरकार ने जहां ग्रामीण क्षेत्रों में नए स्वास्थ्य संस्थान खोलने को अधिमान दिया है वहीं स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए भी विशेषतौर पर प्रयास किए हैं। प्रदेश […]

You May Like