राजधानी शिमला में जल संकट गहराया : एक दिन छोड़कर मिलेगा पानी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : शिमला को पानी मुहैया करवाने वाली परियोजनाओं में बारिश के कारण गाद आ गई, जिससे शहर के लिए पानी की सप्लाई बाधित हुई। शिमला शहर में 1 दिन छोड़कर लोगों को पानी मिलेगा। स्टोरेज टैंक में पानी न होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि सोमवार को गिरी पेयजल योजना से केवल 1 एमएलडी (4 लाख लीटर) पानी ही मिला है।

गौरतलब है कि शिमला शहर को रोजाना 45 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है, लेकिन बारिश के कारण पिछले 2 दिनों से लगातार पानी की सप्लाई कम हुई। 12 सितंबर को शिमला शहर को पानी देने वाली 6 परियोजनाओं से 40 एमएलडी पानी मिला, जबकि 13 को भारी कमी हुई और 31 एमएलडी पानी ही मिला। न आने से लोगों के घरों में स्टोर किया हुआ पानी भी खत्म हो चुका है।

गिरी और गुम्मा परियोजना में लगातार गाद के आने का सिलसिला जारी है। इससे शहर के लिए पानी का संकट और गहरा सकता है। अमूमन गिरी परियोजना से शिमला के लिए 20 एमएलडी पानी मिलता है, लेकिन 13 सितंबर को केवल 1 एमएलडी पानी मिला है।मशीनों के खराब होने का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में पंपिंग रोकी गई है। जब तक गाद का स्तर कम नहीं हो जाता, पानी लिफ्ट नहीं हो पाएगा और अभी भी मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जोगिंद्रनगर की बेटी Jyoti को इंसाफ दिलाने सड़कों पर उतरी महिलाएं

Spaka NewsJyoti के पिता बोले: CID से नहीं सुलझा मामला तो करेंगे CBI जांच की मांग मंगलवार को ज्योति की आत्मा की शांति के लिए जोगिंद्रनगर की गांधी वाटिका में जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि (Tribute) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जोगिंद्रनगर की सैंकड़ों महिलाओं […]

You May Like