शिमला : शिमला को पानी मुहैया करवाने वाली परियोजनाओं में बारिश के कारण गाद आ गई, जिससे शहर के लिए पानी की सप्लाई बाधित हुई। शिमला शहर में 1 दिन छोड़कर लोगों को पानी मिलेगा। स्टोरेज टैंक में पानी न होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि सोमवार को गिरी पेयजल योजना से केवल 1 एमएलडी (4 लाख लीटर) पानी ही मिला है।
गौरतलब है कि शिमला शहर को रोजाना 45 एमएलडी पानी की जरूरत पड़ती है, लेकिन बारिश के कारण पिछले 2 दिनों से लगातार पानी की सप्लाई कम हुई। 12 सितंबर को शिमला शहर को पानी देने वाली 6 परियोजनाओं से 40 एमएलडी पानी मिला, जबकि 13 को भारी कमी हुई और 31 एमएलडी पानी ही मिला। न आने से लोगों के घरों में स्टोर किया हुआ पानी भी खत्म हो चुका है।
गिरी और गुम्मा परियोजना में लगातार गाद के आने का सिलसिला जारी है। इससे शहर के लिए पानी का संकट और गहरा सकता है। अमूमन गिरी परियोजना से शिमला के लिए 20 एमएलडी पानी मिलता है, लेकिन 13 सितंबर को केवल 1 एमएलडी पानी मिला है।मशीनों के खराब होने का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में पंपिंग रोकी गई है। जब तक गाद का स्तर कम नहीं हो जाता, पानी लिफ्ट नहीं हो पाएगा और अभी भी मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।