हिमाचल: करंट की चपेट में आने की वजह से 13 वर्षीय मासूम की गयी जान

Spaka News

हिमाचल के सोलन जिले से एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है। यहां स्थित अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत शहरोल के कुइरु नामक गांव में पेश आए ताजा हादसे में करंट की चपेट में आने की वजह से एक 13 वर्षीय मासूम बच्चे का निधन हो गया। 

अर्की उपमण्डल में ग्राम पंचायत शहरोल के कुइरु गांव में एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर 13 वर्षीय जतिन खेलते खेलते पशुओं का चारा काटने वाली मशीन के पास पहुंच गया। मशीन को छूते ही उसे करंट लगा गया। इससे पहले कोई कुछ कर पाता बच्चा बेहोश हो चुका था. परिजनों ने घटना के बाद बच्चे को तुरन्त नागरिक अस्पताल अर्की पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Spaka News

One thought on “हिमाचल: करंट की चपेट में आने की वजह से 13 वर्षीय मासूम की गयी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिमला के शोघी के समीप NH पर एक दर्दनाक हादसा ,चलती गाड़ी पर चट्टान गिर

Spaka Newsराजधानी शिमला के शोघी के समीप NH पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक चलती गाड़ी पर चट्टान गिर गयी, जिस कारण 2 लोग घायल हो गए। तो वहीं घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों को शिमला के IGMC अस्पताल में भर्ती कराया गया।  हादसा […]

You May Like