जोगिंद्रनगर की भराड़ू पंचायत के गांव गड़ूही में विवाहित ज्योति की मौत का मामला सुलझाने के लिए सीआईडी क्राइम की टीम मंगलवार देर शाम जोगिंद्रनगर पहुंच गई थी। वहीं आज डॉग स्क्वायड सुबह जोगिंद्रनगर पहुंचा है। यह टीम मौके पर जिनसे टीम ने पूरी जानकारी हासिल । जिनसे पूनी जानकारी टीम ने हासिल की। जानकारी के अनुसार आठ अगस्त से लापता ज्योति का शव एक महीने के बाद जंगल में क्षत—विक्षत स्थिति में मिला था। अब यह मामला सीआईडी क्राइम को सौंपा गया है, जिसमें अतुल फुलझेले, वीरेंद्र कालिया, मुकेश कुमार सहित सुशांत शर्मा शामिल हैं।
हिमाचल सरकार ने जारी की DA की अधिसूचना, कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगा लाभ
Wed Sep 15 , 2021
Spaka Newsशिमला-प्रदेश सरकार ने आज बुधवार(15 सितंबर 2021) को हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए DA की अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना से हिमाचल के करीब 4 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.आपकों बता दें कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकारी कर्मचारियों और […]
