सोलन जिला के अर्की क्षेत्र में करीब दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन जिला के अर्की में बंगाल के लोगों ने की धोखाधड़ी

सोलन जिला के अर्की क्षेत्र में करीब दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बंगाल की निजी कंपनी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई है। पुलिस ने स्थानीय व्यक्ति मस्त राम की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में मस्त राम ने बताया कि उसने 15 लाख रुपये कंपनी में निवेश किए थे। मस्त राम ने कुछ बैंक खाते (Bank Account) खोल रखे थे जिसमें वह स्थानीय लोगों का पैसा जमा करता था और उसके बाद उसे कंपनी में जमा करवा देता था। कुछ दिनों तक तो कंपनी के अधिकारी स्थानीय लोगों के संपर्क में रहे, लेकिन बीते कुछ दिनों से किसी से बात नहीं हो रही है। इसके बाद फिलहाल अभी मस्तराम ने ही मामला दर्ज करवाया है।पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कौन-कौन से बैंक खातों में पैसा जमा होता था। स्थानीय लोगों ने कंपनी की रसीद आदि भी लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पैसे का पूरा लेन-देन ऑनलाइन ही होता था। इसलिए कंपनी का पता कर पाना काफी मुश्किल है। किसी को भी कंपनी का स्थायी पता मालूम नहीं है। ऐसे में पुलिस की जांच अब स्थानीय लोगों द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार ही आगे बढ़ेगी। वहीं मामले को लेकर डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह का कहना है कि फिलहाल प्रत्येक पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। अभी यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कितने लोगों ने कंपनी में निवेश किया है। बैंक खातों के माध्यम से कंपनी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

वर्ष, 2018 में पिपलूघाट में बंगाल का एक डाक्टर रहता था। इस डाक्टर के माध्यम से बंगाल से कुछ निजी कंपनी के कर्मचारी अर्की क्षेत्र में आए। डाक्टर द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने निजी कंपनी में पैसे लगाने शुरू कर दिए। कुछ वर्ष तक कंपनी ने निवेशकों को पैसा निर्धारित लाभ सहित वापस भी किया। इसके बाद क्षेत्र के करीब 100 लोगों ने कंपनी में निवेश करना शुरू कर दिया। कुछ लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने बीते तीन वर्ष तक पैसा कंपनी में जमा करवाया है।

शिकायतकर्ता मस्त राम ने 15 लाख रुपये कंपनी में निवेश किया है। बताया जा रहा है कि मस्त राम ने कुछ बैंक खाते खोल रखे थे जिसमें वह स्थानीय लोगों का पैसा जमा करता था और उसके बाद उसे कंपनी में जमा करवा देता था। कुछ दिनों तक तो कंपनी के अधिकारी स्थानीय लोगों के संपर्क में रहे, लेकिन बीते कई दिनों से किसी से बात नहीं हो रही है। इसके बाद फिलहाल अभी मस्तराम द्वारा ही मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि कौन-कौन से बैंक खातों में पैसा जमा होता था। स्थानीय लोगों ने कंपनी की रसीद आदि भी लिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पैसे का पूरा लेन-देन आनलाइन ही होता था। इसलिए कंपनी का पता कर पाना काफी मुश्किल है। किसी को भी कंपनी का स्थायी पता मालूम नहीं है। ऐसे में पुलिस की जांच अब स्थानीय लोगों द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार ही आगे बढ़ेगी।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आसमानी बिजली गिरने से चंबा में महिला की मौत...

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में लगातार होते हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है,  ताजा मामला प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया । मिली जानकारी के अनुसार मामला सूबे के चंबा जिले की रजिंडू पंचायत की घुडछन धार में यह घटना घटित हुई है ।  बताया जा […]

You May Like

Open

Close