Virat Kohli big breaking news: विश्व कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने एक भावुक पोस्ट के साथ इस बात की जानकारी दी। कोहली ने अपने फैसले के पीछे अधिक वर्कलोड और काम के अधिक दबाव का हवाला दिया। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को घोषणा की कि वह टी-20 विश्व कप के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ेंगे। कई दिनों से चल रहे संशय पर विराम लगाते हुए कोहली ने आज ट्विटर के जरिए एक बयान में इसकी घोषणा की। कोहली ने बताया कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 के कप्तानी पद को छोड़ देंगे। ट्वीट के जरिए उन्होंने इस यात्रा के दौरान उनका साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद दिया। कोहली ने ट्वीट के जरिए बयान जारी कर कहा, “मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने का मौका भी मिला। जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया, खिलाड़ी, सहायक स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और हर भारतीय का मैं धन्यवाद करता हूं जो हमारी जीत के लिए प्रार्थना करते हैं।”


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद के साक्षात्कार 20 से 22 सितंबर तक

Spaka News 21 से 37 वर्ष तक की आयु के कम से कम दसवीं पास पुरुष और महिला अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 01972-222318 पर सम्पर्क कर सकते हैं. हमीरपुर : पंजाब के सरहिंद स्थित मैसर्स सिक्योरिटी एंड […]

You May Like

Open

Close