हिमाचल प्रदेश में लगातार होते हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, ताजा मामला प्रदेश के चंबा जिले से सामने आया । मिली जानकारी के अनुसार मामला सूबे के चंबा जिले की रजिंडू पंचायत की घुडछन धार में यह घटना घटित हुई है । बताया जा रहा है कि उक्त महिला अपनी भेड़ बकरियों के साथ लाहौल से अपने गांव की ओर चली थी। जिसमें महिला के साथ-साथ उसकी भेड़ बकरियां भी मर चुकी है । महिला का नाम रितु बताया जा रहा है और वह गांव एवं पंचायत कुरैणा की रहने वाली थी और शुक्रवार को महिला का शव उसके घर पहुंचाया गया। जिसके बाद उसका हिंदू रीति रिवाज के साथ दाह संस्कार किया गया ।
हिमाचल प्रदेश: तीज का सामान न लाने को लेकर पति से बहस;पत्नी ने लगा लीया फंदा
Sat Sep 11 , 2021
Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के सोलन जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव में एक महिला ने फंदे से लटकर कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पति घर लौटते समय तीज के व्रत का सामान लेकर नहीं आया। इस पर महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस थाना […]
