Corona Update: कोरोना के 269 नए मामले हिमाचल में, तीन की मौत, 247 ने हराया संक्रमण

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

गुरुवार को कोरोना के 269 नए मामले आए हिमाचल में। तीन मरीजों ने दम तोड़ा है। फिलहाल कांगड़ा में 80 वर्षीय पुरुष व 80 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। इसी के साथ ही शिमला में 63 साल के एक व्यक्ति की भी मौत संक्रमण से हुई है। नए मामलो की बात करें, तो बिलासपुर में 14, चंबा 28, हमीरपुर 36, कांगड़ा 43, किन्नौर 9, कुल्लू 8, लाहुल-स्पीति 4, मंडी 69, शिमला 38, सिरमौर 8, सोलन 9, ऊना में 3 नए संक्रमित मरीज पाए गए।

इसी के साथ बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 247 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में अभी तक कोरोना के एक्टिव केस की बात करें, तो 2077 हो चुके हैं। प्रदेश में इस वक्त 2077 एक्टिव केस चल रहे है। इसमें जिला वाइज देखें, तो बिलासपुर में 125, चंबा 278, हमीरपुर 270, कांगड़ा 380, किन्नौर 38, कुल्लू 120, लाहुल-स्पीति 31, मंडी 462, शिमला 268, सिरमौर 26, सोलन 55, ऊना में 24 एक्टिव केस इस दौरान चल रहे हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में Junior Office Assistant (IT) का टाइपिंग टेस्ट देने पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Spaka NewsJunior Office Assistant (IT) का टाइपिंग टेस्ट स्थगित होने पर अभ्यर्थी भड़के उठे हैं। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में Junior Office Assistant (IT) का टाइपिंग टेस्ट देने पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दरअसल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन […]

You May Like

Open

Close