गुरुवार को कोरोना के 269 नए मामले आए हिमाचल में। तीन मरीजों ने दम तोड़ा है। फिलहाल कांगड़ा में 80 वर्षीय पुरुष व 80 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। इसी के साथ ही शिमला में 63 साल के एक व्यक्ति की भी मौत संक्रमण से हुई है। नए मामलो की बात करें, तो बिलासपुर में 14, चंबा 28, हमीरपुर 36, कांगड़ा 43, किन्नौर 9, कुल्लू 8, लाहुल-स्पीति 4, मंडी 69, शिमला 38, सिरमौर 8, सोलन 9, ऊना में 3 नए संक्रमित मरीज पाए गए।
इसी के साथ बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 247 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में अभी तक कोरोना के एक्टिव केस की बात करें, तो 2077 हो चुके हैं। प्रदेश में इस वक्त 2077 एक्टिव केस चल रहे है। इसमें जिला वाइज देखें, तो बिलासपुर में 125, चंबा 278, हमीरपुर 270, कांगड़ा 380, किन्नौर 38, कुल्लू 120, लाहुल-स्पीति 31, मंडी 462, शिमला 268, सिरमौर 26, सोलन 55, ऊना में 24 एक्टिव केस इस दौरान चल रहे हैं।