हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए क्लर्क के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 19 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
आवेदन की अंतिम तिथि में 9 दिनों का समय और बचा है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in के जरिए 25 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 15 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इस भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
आवेदन फीस: सामान्य वर्ग के लिए 360 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 120 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग स्पीड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
इन तिथियों का रखें ध्यान
यहां देखें नोटिफिकेशन
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 19 अगस्त 2021
- आवेदन की अंतिम तिथि – 25 सितंबर 2021
- आधिकारिक वेबसाइट – hpsssb.hp.gov.in