शिमला शहर यातायात को सुचारु रुप से चलाने के लिये शिमला अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने ऑर्डर सँख्या नम्बर 8674 दिनांक 14-3-2018 को शिमला शहर चलाने कुछ ऐसे स्थान ज़ाहिर किये हैं जंहा पर यू टर्न लेने के लिये मना किया गया हैं जिससे पुरे शिमला शहर चलाने यातायात को सुचारु रुप से चलाया जा सके साथ ही यू टर्न लेने के लिये उचित स्थान पे ही यू टर्न लें उनका विवरण इस प्रकार से हैं 1. विंटर फील्ड और रेलवे पार्किंग से आने वाले वाहन विक्ट्री टनल पे 2. कैथु की ओर से आने वाले वाहन विक्ट्री टनल पे 3 . रेलवे स्टेशन से निकलने वाले वाहन 103 पे 4 . कृष्णा कोल् कंपनी की तरफ वाले वाहन लोकल बस स्टैंड पे 5 . हाई कोर्ट की ओर से आने वाले वाहन बस स्टॉप लिफ्ट पे 6. ओल्ड बस स्टैंड से बाहर निकलने वाले वाहन विक्ट्री टनल 7. टिंबर हाउस कमला नेहरू हॉस्पिटल से आने वाले वाहन टॉलेण्ड पे 8. रिप्पन हॉस्पिटल से आने वाले वाहन बस स्टॉप लिफ्ट पे 9. सूर्या होटल की तरफ से आने वाले वाहन विक्ट्री टनल पे 10. डिंगू माता मन्दिर से आने वाले वाहन संजौली चौक पे 11. ब्रॉकहर्स्ट से बाहर निकलने वाले वाहन विकास नगर बस स्टॉप पे ये सभी कुछ एक ऐसी जगह हैं जंहा पर यदि हम यू टर्न लेते हैं तो ट्रैफिक चलाने चलाने मैं बाधा उत्पन्न हो जाती हैं शिमला यातायात पुलिस आप सभी को ये सुझाव देती हैं की आप सभी को यदि ट्रैफिक पॉइंट वाला पुलिस ओफ़्फ़िसर अगर रोड की स्तिथी देख कर मुड़वा लेते हैं तभी अपने वाहन को यू टर्न करवाएं अन्यथा ड्यूटी पॉइंट वाले पुलिस ओफ़्फ़िसर से झगड़ा न करें क्यूंकि ये जवान आपकी मदद के लिए ही वँहा पे खड़ा है
हिमाचल: रात को लिफ्ट नहीं मिली तो ज्वालामुखी (कांगड़ा)की बस ले उड़ा शोघी (शिमला) ट्रक चालक, गिरफ्तार
Tue Jul 6 , 2021