शिमला में बीते 2 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते बनुटी – पाहल सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है.रविवार सुबह जनोड़ के पास भूस्खलन होने से बनुटी- पाहल सड़क बंद हो गई है. जिसके चलते यातायात पूरी तरह से बाधित हुआ है. भूस्खलन होने से लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए पैदल ही जाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार जनोड़ में सड़क के साथ लगती जमीन पर गुड़गांव की कंपनी द्वारा एक होटल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते उसका सारा मलबा सड़क पर आज गिर गया है. और सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है. लोगों का कहना है कि कंपनी द्वारा बनाए जा रहे होटल का मलबा पहले भी सड़क पर गिरा था जिसके चलते सड़क एक दिन के लिए बाधित हुई थी. अब एक बार फिर से सड़क पर मलबा गिरा है. जिससे दोबारा सड़क एक बार फिर से यातायात के लिए बाधित हुई है.और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर बार-बार गिर गए रहे मलबे की जिम्मेदारी कंपनी पर डाली जाए और इसका सारा खर्चा भी कंपनी पर ही डाला जाए. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सड़क को लोगों की सुविधा के लिए जल्द बहाल किया जाए ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शिमला दौरा : रिट्रीट में बनेगा कंट्रोल रूम, करीब एक दर्जन कैमरे पहली बार लगाए जा रहे
Sun Sep 12 , 2021