- राष्ट्रपति के 16 सितंबर को शिमला पहुंचने की संभावना है, वह ब्रिटिश काल के हेरिटेज भवन में ठहरेंगे।
- एक दर्जन कैमरे पहली बार लगाए जा रहे
- सड़कें चकाचक
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए छराबड़ा चौक, कल्याणी गेट, रिट्रीट मेन गेट, रिट्रीट मुख्य भवन और अग्निशमन कार्यालय तक करीब एक दर्जन कैमरे पहली बार लगाए जा रहे हैं। इनका कंट्रोल राष्ट्रपति निवास में रहेगा। यहां पर आईटीबीपी के जवानों की तैनाती कर दी है।छराबड़ा से लेकर विधानसभा भवन तक सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। कल्याणी मंदिर के पास नाइट विजन कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं।
सचिवालय से लेकर राजभवन तक सड़क के दोनों तरफ सफेदी का काम भी शुरू हो गया है, सड़कों से झाड़ियों, निर्माण सामग्री को हटाने का काम भी चल रहा है। लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता खुद सड़कों पर उतरकर काम करवा रहे हैं। गैस एजेंसी के पास दो जेसीबी मशीनें सड़क से नालियों में पड़े मलबे को हटाने के लिए लगाई गई हैं।