हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से करीब 160 किलोमीटर दूर बधाल सीमा पर आज करीब 1:00 बजे पहाड़ी से चट्टाने गिरकर नेशनल हाईवे 5 पर गिरी है. जिससे नेशनल हाईवे 5 अवरुद्ध हो गया है. चट्टानें गिरने से किन्नौर बस स्पिति की सड़क यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप हो गई है. नेशनल हाईवे के अधिकारियों के अनुसार मार्ग को शाम तक बहाल कर दिया जायेगा, उधर दूसरी ओर ज्यूरी के समीप फिर से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. उसे ठीक करने में 2 घंटे का समय लगेगा. इस बात की जानकारी नेशनल हाइवे के कनिष्ठ अभियंता चन्द्र ने दी है.
शिमला जिले के बधाल के पास भूस्खलन होने से नेशनल हाईवे-5 बाधित हो गया है जिससे किन्नौर का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई हैं। हाईवे प्राधिकरण की मशीनरी सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई है।
पहाड़ी से नेशनल हाईवे पर चट्टाने गिरीने से किन्नौर और स्पीति का यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया. इस से सेब बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं ज्यूरी के समीप भी फिर से हुआ नेशनल हाइवे बाधित हुआ है. जल्द मार्ग बहाल करने में टीम जुटी है.