तुंगल क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बगलामुखी मंदिर सेहली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जाग का आयोजन किया गया । इस दौरान मंदिर परिसर में कीर्तन दरबार भी सजाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने मां का गुणगान किया। इस दौरान माता बगलामुखी के पुजारी अमरजीत शर्मा ने भविष्यवाणी करते हुए देवताओं व डायनों के बीच हुए युद्ध का विस्तार से वृतांत सुनाया।
अमरजीत शर्मा ने बताया कि इस मर्तबा देवताओं व डायनों के बीच सात युद्ध हुए, जिसमें तीन युद्ध मे देवता विजयी रहे और चार युद्ध मे डायनों ने विजय हासिल की। उन्होंने कहा कि डायनों के युद्ध जितने से फसलों के लिए जहां लाभदायक हैं , वहीं इस वर्ष जानमाल का भारी नुकसान होने की आंशका जताई गई हैं।
One thought on “मंडी : डायनों ने हराए देवता; इस साल होगी बंपर फसल, जानमाल को होगा भारी नुकसान”
Leave a Reply Cancel reply
हिमाचल : हमीरपुर जिला में नवविवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली,आठ माह पहले हुई थी शादी
Sun Sep 12 , 2021
Spaka Newsमहिला की शादी आठ माह पहले हुई थी और वह अपने मायके प्रारंपरिक प्रथा अनुसार काला महीना काटने आई थी। इसी दौरान उसने मायके में आत्महत्या कर ली। मामला हमीरपुर जिला के पुलिस थाना भोरंज के तहत सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भोरंज के तहत […]

h5g15d