टूटी कंडी आईएसबीटी के पास एचआरटीसी बस की चपेट में आने से दो बच्चे घायल हुए हैं। शाम करीब 5:30 बजे शिमला मझार रूट पर रवाना हुई एचआरटीसी बस एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे बच्चों को चपेट में ले लिया। घटना के बाद बस का चालक फरार हो गया। एक बच्चा सड़क से नीचे झाड़ियों में गिर गया जबकि दूसरा बस के बंपर में फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बंपर के नीचे से निकाला जा सका। बच्चे को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है।
घायल युवकों के परिजनों ने बताया कि एचआरटीसी बस चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है। चालक नशे में था, और हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया।
gz88p0
u0xh7y