शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 333 नए मामले सामने आए : मंडी-कांगड़ा में बिगड़े हालात

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

एक्टिव मरीजों को आंकड़ा 2700 से पार हो गया है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।


एक्टिव मरीजों को आंकड़ा 2700 से पार हो गया है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 333 नए मामले सामने आए । बीते तीन दिनों की बात की जाए तो राज्य में 300 से अधिक नए मामले आए हैं। मंडी में सबसे ज्यादा 96, कांगड़ा में 90, बिलासपुर में 24, चंबा में 59, हमीरपुर में आठ, किन्नौर में एक, कुल्लू में सात, लाहुल-स्पीति में आठ, शिमला में 27, सिरमौर में सात, सोलन में पांच और ऊना में एक नया मामला सामने आया है। राज्य में 244 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

चंबा में 62, मंडी में 81, शिमला में 31, हमीरपुर में 21, कांगड़ा में 24 ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में नए मामले आने के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 2748 तक पहुंच गई है। जिला बार एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो बिलासपुर में 189, चंबा में 680, हमीरपुर में 275, कांगड़ा में 472, किन्नौर में 30, कुल्लू में 158, लाहुल-स्पीति में 62, मंडी में 461, शिमला में 351, सिरमौर में 32, सोलन में 36, और ऊना में 38 एक्टिव मरीज चल रहे है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रहीं है। खासतौर पर चंबा, मंडी, कांगड़ा व शिमला में फिर हालात बिगडऩे लगे है।

मंडी में शुक्रवार को एक संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना से मारने वालों की संख्या अब 3528 तक पहुंच गई है। बिलासपुर में 80, चंबा 152, हमीरपुर 257, कांगड़ा में 1046, किन्नौर में 38, कुल्लू में 154, लाहुल-स्पीति में 18, मंडी में 406, शिमला में 608, सिरमौर में 210, सोलन में 314 और ऊना में 245 लोगों की मौत हो चुकी है


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण बोर्ड ने लिफ्ट नाला, टूटीकंडी से पंथाघाटी तक एनएच -5 पर चलाये गए सफाई अभियान

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण बोर्ड ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय शिमला और क्षेत्रीय प्रयोगशाला शिमला के माध्यम से हीलिंग हिमालय, शूलिनी विश्वविद्यालय, होमगार्ड, एसजेपीएनएल, एमसी स्लॉटर हाउस, मेसर्स एलिफेंट एनर्जी, ओबेरॉय ग्रुप (सेसिल एंड वाइल्ड फ्लावर हॉल), होटल रेडिसन जैस ग्रुप, होटलियर एसोसिएशन, बीडीओ मशोबरा और एमसी शिमला के 250 स्वयंसेवकों के सहयोग से शिमला के अश्विनी प्रदूषित नदी […]

You May Like