हिमाचल : कहर बरपा रही बारिश, चंबा में घर पर पत्थर गिरा मायके आई बेटी और दामाद की मौत…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। चंबा जिले के मैहला की ग्राम पंचायत चडी के गांव सूताह में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। भारी बारिश के चलते पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान घर पर आ गई जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना सुबह तड़के 3 से 4 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम चंबा भी मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिकसंजू निवासी सूताह की बेटी पल्लवी की शादी पांच माह पहले हुई थी और वह अपने मायके रहने आई थी। दामाद सनी पिछले कल ही अपने ससुराल अपनी पत्नी को वापस ले जाने के लिए आया था।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 56वें स्थापना दिवस की अध्यक्षता की...

Spaka Newsराष्ट्र निर्माण में नैतिकता, नवाचार और युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलपति शिव प्रताप शुक्ल ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 56वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों, विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने […]

You May Like