परागपुर (कांगड़ा)। कालेश्वर में शराब पी रहे पंजाब के युवक ने ब्यास में लगाई छलांग

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

परागपुर (कांगड़ा)। कालेश्वर में ब्यास नदी के तेज बहाव में शुक्रवार को फगवाड़ा का युवक बह गया। रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालेश्वर के जिस स्थान पर अंतिम संस्कार करते हैं, उसके समीप सीढ़ियों के पास पंजाब से घूमने आए पांच युवक शुक्रवार शाम चार बजे के करीब शराब पी रहे थे। अचानक साहिल उर्फ बबलू (30) पुत्र राकेश पंडी निवासी फगवाड़ा, पंजाब ने नहाने के लिए ब्यास नदी में छलांग लगा दी, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वह बह गया।

इसकी सूचना तत्काल रक्कड़ पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रक्कड़ चिरंजी लाल व प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। रात तक पुलिस ने युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया और स्थानीय लोगों का सहयोग भी लिया। लेकिन रात होने की वजह से उसका कोई पता नहीं चल सका।


वहीं एसएचओ चिरंजी लाल ने लोगों से अपील की है कि वह धार्मिक स्थल में शराब का सेवन न करें और नदी के बहाव से दूर ही रहें, क्योंकि पानी का जलस्तर आजकल काफी बढ़ा हुआ है। वहीं डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर सर्च अभियान चलाए हुए है। अन्य पुलिस थानों को भी सूचना दे दी है। पुलिस ने उसके साथियों विकास पुत्र राजकुमार, राकेश पुत्र जगदीश निवासी फगवाड़ा , महेश पुत्र दुर्गा प्रसाद, गांव मेहली नवांशहर और मोहता के बयान दर्ज कर लिए हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने केलांग व उदयपुर में 66.50 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए

Spaka Newsउदयपुर में अग्निशमन उप-केन्द्र खोलने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर को नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने की घोषणा की मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला लाहौल-स्पीति के उदयपुर में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के […]

You May Like