चुराह उपमंडल के देवी कोठी क्षेत्र के गांव हैल में करोना विस्फोट हुआ है गांव में एक साथ एक ही दिन में 48 लोग करोना संक्रमित पाए गए हैं। जिला प्रशासन ने गांव के साथ-साथ इसके दायरे में आने वाले क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है, तथा गांव को पूरी तरह से सील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं ।चंबा में फिर से करोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। सोमवार को एक ही दिन में 60 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिससे जिला में करोना संक्रमितों का आंकड़ा 258 तक पहुंच गया है। इसके अलावा 26 लोगों ने करोना को मात भी दी है विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के तहत चुराह के देवी कोठी के हैल गांव में 48 लोग संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा इसी क्षेत्र के टेपा गांव से 3 तथा बाला से एक संक्रमण का मामला सामने आया है वहीं जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते ओबड़ी मोहल्ला से एक मंगला के ददियाल से एक सरोल के दारली से एक और मुगला मसरूड भरमौर जुंगरा के सहवा तथा मलवास से एक एक करोना संक्रमण का मामला सामने आया है चंबा में एक ही दिन में कुल 61 लोग करोना संक्रमित पाए जाने से प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है तथा लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि अभी भी करोना का खतरा बरकरार है ऐसे में नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। बाजारों सहित अन्य क्षेत्रों में कुछ लोग बेपरवाह होकर घूम रहे हैं यह लापरवाही खुद के लिए खतरा है संक्रमण के प्रति मामलों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा कपिल शर्मा ने कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ना चिंता का विषय है अगर हम लोग नियमों का सही ढंग से पालन नहीं करेंगे यह स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी ऐसे में लोगों से बार-बार यही अपील है कि करोना नियमों का सख्ती से पालन करें ।
आज का राशिफल 21 जुलाई 2021, Aaj Ka Rashifal 21 July 2021 : ये कलह से रहेंगे परेशान, इन्हें मिलेगा किस्मत का साथ
Wed Jul 21 , 2021
Spaka Newsआइए यहां जानते हैं किस राशि के जातकों को लाभ होगा, किन्हें मिलेगी खुशखबरी। आज भगवान श्री गणेश जी की कृपा किन जातकों पर होगी, कैसा रहेगा आज का दिन आइए यहां जानते हैं। बुधवार 21 जुलाई 2021 को आपका दैनिक राशिफल कैसा रहेगा। किन्हें मिलेगी सफलता और कौन […]
