हिमाचल में आज से खुल गए College ,अरसे बाद दिखी College में रौनक, 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षा में बैठे छात्र

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में आज से कॉलेज ( College) खुल गए है। इस के साथ ही कॉलेजों में आज से ( new academic session) भी शुरू हुआ है। कोरोना के चलते करीब 5 महीने बाद आज से कालेजों में छात्रों की नियमित कक्षाएं शुरू हुई। सुबह जब छात्र कॉलेज पहुंचे तो गेट पर सेंनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद (Education Department) के निर्देशों का पलान करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केवल 50 फीसदी छात्रों को एक कमरे में बिठाया गया।

जाहिर है इस वर्ष मार्च में कुछ समय के लिए कॉलेज खुले थे। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने अप्रैल से कॉलेजों को बंद कर दिया था। इससे पहले कॉलेजों में सेकेंड और फाइनल ईयर की कक्षाओं में छात्रों के रोल ऑन आधार पर दाखिले कर लिए गए थे 16 अगस्त से इन कक्षाओं की ( online classes) लग रही हैं। फर्स्ट ईयर के छात्रों की दाखिला प्रक्रिया भी 31 अगस्त को समाप्त हो गई है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल: 5 सिंतबर को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शिक्षकों को देंगे पुरस्कार। इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहेंगे।

Spaka Newsइन 17 शिक्षकों को मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची जारी कर दी है। विभिन्न श्रेणियों के 17 शिक्षकों को  इसके लिए चुना है। 14 शिक्षकों का चयन किए गए आवेदनों में से किया है। इसके लिए चयन कमेटी का गठन […]

You May Like