हिमाचल प्रदेश में आज से कॉलेज ( College) खुल गए है। इस के साथ ही कॉलेजों में आज से ( new academic session) भी शुरू हुआ है। कोरोना के चलते करीब 5 महीने बाद आज से कालेजों में छात्रों की नियमित कक्षाएं शुरू हुई। सुबह जब छात्र कॉलेज पहुंचे तो गेट पर सेंनिटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद (Education Department) के निर्देशों का पलान करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केवल 50 फीसदी छात्रों को एक कमरे में बिठाया गया।
जाहिर है इस वर्ष मार्च में कुछ समय के लिए कॉलेज खुले थे। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर सरकार ने अप्रैल से कॉलेजों को बंद कर दिया था। इससे पहले कॉलेजों में सेकेंड और फाइनल ईयर की कक्षाओं में छात्रों के रोल ऑन आधार पर दाखिले कर लिए गए थे 16 अगस्त से इन कक्षाओं की ( online classes) लग रही हैं। फर्स्ट ईयर के छात्रों की दाखिला प्रक्रिया भी 31 अगस्त को समाप्त हो गई है।