शिलाई व भरमौर विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाता लिंग अनुपात में उल्लेखनीय वृद्धिः नंदिता गुप्ता…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने जानकारी दी है कि 

विभाग के विशेष प्रयासों से पिछले 45 दिनों में शिलाई और भरमौर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाता लिंग अनुपात बढ़ा है। दोनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो में महिला मतदाता लिंग अनुपात में एक उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो इतने कम समय में पहली बार देखा गया है।

उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे-2025 के अन्तिम प्रकाशन के बाद प्रदेश का महिला मतदाता लिंग अनुपात 981 था। प्रदेश के अन्य सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो में महिला लिंग अनुपात 900 से अधिक है जबकि राज्य स्तर पर 59-शिलाई विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का लिंग अनुपात 820 के साथ सबसे कम और 02-भरमौर का 930 के साथ दूसरा सबसे कम लिंग अनुपात रहा। 

उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला का महिला लिंग अनुपात 921 था जबकि चंबा जिला का महिला लिंग अनुपात 974 था। महिला मतदाता लिंग अनुपात में सुधार करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वे पंचायत सचिव द्वारा तैयार किये गए परिवार रजिस्टर के साथ मतदाता सूची का प्रति-परीक्षण आधार पर करके छूटे हुईं पात्र महिला मतदाताओं की सूची सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं ताकि छूटी हुई मतदाताओं का पंजीकरण किया जा सके। यह प्रक्रिया शिलाई विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में आरम्भ की गई जिसमें परिवार रजिस्टर के साथ मतदाता सूची का प्रति-परीक्षण कार्य जून महीने में किया गया। छुूटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है । बी.एल.ओ ने उन मतदाताओ से भी टेलीफोन पर संपर्क किया जो शिक्षा और रोजगार के कारण अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर हैं। जिन मतदाताओं का नाम शिक्षा और रोजगार के स्थान पर निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नही था, उनसे आफनलाइन फार्म-6 भरने को कहा गया। उचित सत्यापन के बाद उन्हें निर्वाचक नामावली में शामिल किया गया। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी सन्दर्भ में उन्होंने स्वयं 04 व 05 जून, 2025 को शिलाई विधान विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को महिला मतदाता लिंग अनुपात में सुधार के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता लिंग अनुपात में सुधार के इस विशेष अभियान की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रेषित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। 

नंदिता गुप्ता ने बताया कि इन सभी विशेष प्रयासों से पिछले 45 दिनों में शिलाई और भरमौर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाता लिंग अनुपात बढ़ा है। इन दोनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रो में महिला लिंग अनुपात में एक उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जो इतने कम समय में पहली बार देखा गया है।


Spaka News

You May Like