हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार सुबह सकोडी पुल के नीचे दो नवजात बच्चियों के शव मिले हैं। दोनों बच्चियां जुड़वा बताई जा रही हैं और इनकी उम्र तीन माह के आसपास बताई जा रही है।
मंडी शहर के बीचों बीच सुहड़ा मोहल्ला में शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों शवों को खड्ड से निकाला और कार्रवाई शुरू कर दी है। नीलकंठ अस्पताल में कार्यरत सुहड़ा मोहल्ला निवासी पंकज कुमार सुबह अपनी ड्यूटी से छुट्टी कर घर जा रहे थे तो उनकी नजर पुल के पास फंसी इन बच्चियों पर पड़ी।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने खुद घटनास्थल पर आकर सारी स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर ने बताया कि बच्चियों के शव यहां पर कैसे आए और इन्हें किस मंशा के साथ खड्ड में फैंका गया है, इन बातों को लेकर गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी। बच्चियों की मौत कैसे हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।