किन्नौर जिला पर कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। निगुलसरी में फिर बस पर गिरे पत्थर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

किन्नौर जिला पर कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी निगुलसरी के उसी स्पॉट पर एक और बस गिरती चट्टानों की चपेट में आ गई। इस हादसे में दो यात्री घायल हो गए। साथ ही बस को भी नुकसान पहुंचा है। सुंदरनगर डिपो की यह बस (एचपी-31 बी 6556) साढ़े चार बजे मंडी से रिकांगपिओ जा रही थी और निगुलसरी के उसी ब्लैक स्पॉट पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरकर बस को जा लगे। जिससे बस में बैठे अनुभव नेगी निवासी कल्पा व अनिता कुमारी निवासी जानी घायल हो गए।  इन्हें तुरंत उपचार सीएचसी भावानगर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया।

दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है। प्रशासन की ओर से दोनों घायलों को पांच हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। बस में 16 यात्री सवार थे। एसडीएम भावानगर ने घटना की पुष्टि की है। बताते चलें कि दो दिन पहले निगुलसरी के समीप इसी स्थान पर पहाड़ी दरकने के कारण अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। शुक्रवार की घटना के बाद एक बार फिर क्षेत्र में दहशत है। इसके अलावा वाहन चालक भी इस ब्लैक स्पॉट से निकलने से कतरा रहे हैं।



Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकार पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्धः मुख्यमंत्री

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिले के सिराज विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बालीचैकी में पंच परमेश्वर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाएं लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थाएं हैं जिनको सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों […]

You May Like