किन्नौर जिला पर कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी निगुलसरी के उसी स्पॉट पर एक और बस गिरती चट्टानों की चपेट में आ गई। इस हादसे में दो यात्री घायल हो गए। साथ ही बस को भी नुकसान पहुंचा है। सुंदरनगर डिपो की यह बस (एचपी-31 बी 6556) साढ़े चार बजे मंडी से रिकांगपिओ जा रही थी और निगुलसरी के उसी ब्लैक स्पॉट पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरकर बस को जा लगे। जिससे बस में बैठे अनुभव नेगी निवासी कल्पा व अनिता कुमारी निवासी जानी घायल हो गए। इन्हें तुरंत उपचार सीएचसी भावानगर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया।
दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है। प्रशासन की ओर से दोनों घायलों को पांच हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। बस में 16 यात्री सवार थे। एसडीएम भावानगर ने घटना की पुष्टि की है। बताते चलें कि दो दिन पहले निगुलसरी के समीप इसी स्थान पर पहाड़ी दरकने के कारण अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। शुक्रवार की घटना के बाद एक बार फिर क्षेत्र में दहशत है। इसके अलावा वाहन चालक भी इस ब्लैक स्पॉट से निकलने से कतरा रहे हैं।