शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी , इन्द्रदेव एक बार फिर से कहर बरपा सकते हैं। इसलिए गत दिनों के हादसों को ध्यान में रखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 12, 13 और 14 अगस्त को बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
बताया गया है कि पूरे प्रदेश में 15 अगस्त तक मौसम ख़राब होने के आसार हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मौसम का यह बिगड़ा हुआ मिजाज 15 अगस्त के दिन आजादी के जश्न में खलल दाल सकता है।
मौसम विभाग ने ऊना , बिलासपुर , हमीरपुर , चंबा , कांगड़ा , मंडी , शिमला , सोलन और साथ ही सिरमौर जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही साथ 16 अगस्त को भी सूबे के मध्य प्रवातीय भागों में मौसम ख़राब होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग द्वारा लोगों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आने वाले दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में नदियों और अन्य जल निकायों के पास नहीं जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी भारिश के कारण अचानक बाढ़ , भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की चेतावनी भी दी है ।