सलूणी की दुखद घटना को राजनीतिक रूप न दें: मुख्यमंत्री

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में चम्बा जिला के सलूणाी क्षेत्र में युवक की हत्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है तथा लोगों से प्रदेश में एकता तथा सौहार्द बनाए रखने और इस घटना को राजनीतिक या साम्प्रदायिक रंग न देने का आग्रह किया है।
उन्होंने आज यहां कहा कि इस मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश सरकार इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है तथा सरकार पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी समुदायों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करवाई  जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मामले के हर पहलू पर नज़र रखे हुए है। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने तथा इस मामले में की जा रही जांच में सहयोग देने का आग्रह किया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, सुधेड़ की महिला चला रही थी धंधा, दो युवतियां रेस्क्यू...........

Spaka Newsधर्मशाला पुलिस ने आधार पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में पुलिस ने पंजाब की रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है और दो युवतियों को भी रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि महिला धर्मशाला के साथ लगते सुधेड़ इलाके में काफी लंबे […]

You May Like