चंबा: मंदिरों के कपाट खुलने के बाद भरमौर सहित उत्तर भारत के प्रसिद्ध मणिमहेश डल झील की ओर यात्रियों की आवाजाही आरंभ हो गई है रोजाना यात्रियों की टोलियां डल झील की ओर रुख कर रही हैं ।जिससे स्थानीय दुकानदारों को भी बेहतर कारोबार की उम्मीदें जगी हैं । गौरतलब है कि भरमौर में स्थित मणिमहेश डल झील उत्तर भारत का प्रसिद्ध शिवधाम है यहां पर हर वर्ष राधा अष्टमी से जन्माष्टमी तक मणिमहेश यात्रा का आयोजन भी होता है ।हालांकि कोरोनावायरस के चलते पिछले 2 वर्षों से इस यात्रा का आयोजन नहीं हो सका वहीं इस वर्ष भी यात्रा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन तथा मणिमहेश न्यास स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाया है बावजूद इसके करोना बंदिशों से मिली राहतों के बाद प्रदेश के अलावा बाहरी हिस्सों से भी शिव भक्त मणिमहेश झील पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी भर रहे हैं । गौरतलब है कि मणिमहेश डल झील तक पहुंचने के लिए भरमौर के हड़सर गांव से 14 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है हर वर्ष हजारों की तादाद में देश के विभिन्न राज्यों से शिवभक्त डल झील पहुंच कर भगवान भोलेनाथ के दरबार में माथा टेकते हैं ।