16 अगस्त से नियमित कक्षाएं लगेंगी हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में । उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को कॉलेजों में विद्यार्थियों के आने पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी एसओपी का पालन करने और माइक्रो प्लान बनाने का पत्र जारी किया गया है। शिक्षा निदेशक ने कहा कि सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
कॉलेजों में उचित दूरी पर विद्यार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की जाए। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की तैयारियां पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि हर कॉलेज में विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए माइक्रो प्लान बनाए जाने चाहिए। नियमों का पालन करने के लिए कमेटियां बनाई जाए। विद्यार्थियों के आने-जाने के लिए अलग समय तय किया जाए। फेस मास्क पहनने को अनिवार्य किया जाए।