आशापुरी बैरियर गैग्रेट में सड़क दुर्घटना की घटना घटी, 03 व्यक्तियों की मृत्यु

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

गगरेट (ऊना): DEOC ऊना ने बताया कि आशापुरी बैरियर गैग्रेट में सड़क दुर्घटना की घटना घटी है बैरियर गैग्रेट और जिसके कारण 03 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। इन सड़क हादसों के दौर के बीच जिला ऊना में देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। पुलिस थाना गगरेट के तहत आशा देवी में बाइक पर सवार तीन पुलिस कर्मियों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में 2 की मौके पर ही मौत हो गईं। जबकि एक ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया। वहीं, मृतकों की पहचान मनोज कुमार, शुभम व विशाल के रूप में हुई है और तीनों चौथी आईआरबीएन बटालियन के जवान थे। बताया जा रहा है कि तीनों की उम्र 25 से कम है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है।
बुधवार रात करीब 10:30 बजे तीनों जवान एक बाइक पर सवार होकर आशादेवी में स्थित पुलिस चैक पोस्ट पर जा रहे थे, तो रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचल दिया। तीनों सिविल ड्रेस में ही थे। उनके आईकार्ड से उनकी पहचान की गई। इन तीनों पुलिस कर्मियों की दो दिन पहले ही ऊना में तैनाती हुई थी। इनमे से दो जवान जिला हमीरपुर के भोरंज व एक बड़सर का रहने वाला बताया जा रहा है।
बताते चलें कि पुरी पेट्रोल पंप से 150 मीटर की दूरी पर जब जोर से धमाका हुआ तो कोविड ड्यूटी दे रहे अध्यापकों ने वहां जाकर देखा तो दो जवानों की मौत हो चुकी थे। जबकि एक जवान सड़क किनारे तड़प रहा था। गंभीर रूप से घायल जवान को ऊना अस्‍पताल ले जाया गया। लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार चूका था। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही हैं।

Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पोते ने जहर निगल कर दी जान दादी से धक्का-मुक्की के बाद, जाने पूरा मामला

Spaka Newsलडभड़ोल: ग्राम पंचायत ऊटपुर के एक युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम अक्षय कुमार (25) बुधवार को अपनी छोटी बहन प्रियंका व दादी गिलो देवी के साथ था। सुबह करीब 11 बजे प्रियंका ने अपने माता-पिता को फोन […]

You May Like

Open

Close