लडभड़ोल: ग्राम पंचायत ऊटपुर के एक युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम अक्षय कुमार (25) बुधवार को अपनी छोटी बहन प्रियंका व दादी गिलो देवी के साथ था। सुबह करीब 11 बजे प्रियंका ने अपने माता-पिता को फोन कर सूचित किया कि उसका भाई अक्षय दादी के साथ धक्का-मुक्की कर रहा है, जिससे दादी घायल हो गई है। इसी बीच अक्षय ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
इसके बाद अक्षय और दादी गिलो देवी को निजी वाहन में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अक्षय को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं दादी सिविल अस्पताल लडभड़ोल में उपचारधीन है। पुलिस थाना प्रभारी मुंशी राम ने कहा कि मामले की पुष्टि की है। बता दें कि अक्षय का 3 साल पहले गोवा में एक्सीडैंट हुआ था, जिस कारण उसको सिर पर चोट लगी थी और वह मानसिक तौर से अस्वस्थ चल रहा था।