हिमाचल : ब्यास नदी में लुढ़की पंजाब नंबर कार, दो की मौत ,एक घायल……….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी : नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर पंडोह के 6 मील के समीप गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय तीनों युवक मनाली घूमने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे।   

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर देर शाम पंडोह के 6 मील के समीप एक कार (PB 35AH-3787) सड़क पर अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में लुढ़क गई। दुर्घटना के दौरान कार में तीन युवक सफर कर रहे थे। इनमें से दो युवकों की मौके पर मौत और अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर अवस्था में जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है।

मृतक की शिनाख्त प्रतीक सबरबाल (29) निवासी चंडीगढ़, हर मोर सिंह संधू (28) पुत्र अमरजीत सिंह निवासी अनैतपुरा अमृतसर के रूप में हुई है। दुर्घटना में तीसरा घायल युवक विधु शर्मा (27) पुत्र कुलदीप राज गांव बैमाइल डाकघर तहसील व जिला गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है, जिसे जोनल अस्पताल में रैफर किया गया है।  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है। शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पंडोह में एक सड़क दुर्घटना मामले में दो युवकों की मौत, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आगामी प्रक्रिया जारी है। शवों का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा और परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : युवक ने वीडियो व फोटो वायरल की धमकी देकर लूटी युवती की आबरू..........

Spaka Newsबिलासपुर : महिला पुलिस थाना के तहत युवती ने एक युवक पर वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करने के आरोप जड़े है। यही नहीं युवती ने युवक पर उसकी आबरू लूटने के भी आरोप लगाए है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर […]

You May Like