कैबिनेट बैठक समाप्त : शिक्षा विभाग में भरें जाएंगे 4 हजार पद, स्कूल 4 सितंबर तक बंद।
शिमला : हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना की पुरानी बंदिशें यथावत रहेंगी नयी बंदिशें नहीं लगाई जाएगी। प्रदेश सरकार की मानें तो पुरानी बंदियों से मामलों में काफी गिरावट आई है। इसलिए नयी बंदिशें लगाने का निर्णय नहीं लिया गया है।
इसके अलावा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर यह आई है कि शिक्षा विभाग में 4 हजार पदों को भरा जाएगा। इसमें 1360 उच्च शिक्षा विभाग और 2640 प्रारंभिक शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे।
इसके अतिरिक्त स्कूलों को लेकर सरकार ने निर्णय लिया है कि स्कूल 4 सितंबर तक बंद रहेंगे। इससे पहले यह 28 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गया था। लेकिन टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ स्कूल आता रहेगा।