वित्त एवं लेखा सेवा प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज्यपाल से भेंट की…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जनसेवा में अधिकारों से अधिक जिम्मेदारियां अहमः राज्यपाल

डॉ. मनमोहन सिंह हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (एमएसएचआईपीए) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा (एचपीएफ एंड एएस) के 30 प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की।

राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनका चयन परिश्रम, लग्न और लोक सेवा के प्रति समर्पण को दिखाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह अधिकारी शीघ्र ही राज्य की वित्तीय व्यवस्था को मजबूती देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्यों में जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने को कहा। 

राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों से राज्य के हितों को सर्वोच्च अधिमान देनेे और इनके प्रति सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के लिए जनसेवा में अधिकारों से अधिक जिम्मेदारियां महत्त्वपूर्ण होनी चाहिए। 

श्री शुक्ल ने अधिकारियों से बातचीत करते हुए प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्त्व पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को पेशावर दृष्टिकोण, ईमानदारी और सेवाभाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि वे हिमाचल प्रदेश के विकास में सार्थक योगदान दे सकें। 

इस अवसर पर पाठ्यक्रम निदेशक दिनेश शर्मा ने राज्यपाल को प्रशिक्षण कार्यक्रम की संरचना और उद्देश्य के बारे में अवगत करवाया। 

एमएसएचआईपीए की निदेशक रूपाली ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत अभ्यर्थियों को एक क्वालीफाईंग परीक्षा उतीर्ण करनी होगी। परीक्षा उतीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को ही वित्त विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न विभागों और संगठनों में नियुक्ति के लिए योग्य माना जाएगा। 

राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Spaka News

You May Like