हिमाचल में शारीरिक शिक्षकों के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे पद………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

ऊना, 03 अप्रैल . जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना में शारीरिक शिक्षा शिक्षकों के अनुबंध आधार पर बैच बाइज़ 39 पद भरे जाएंगे. उन्होंने बताया कि अनारक्षित वर्ग के 7 पद 31.12.2000 बैच, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 2 पद 31.12.2001 बैच, एससी श्रेणी के 4 पद और तीन पद बैकलाॅग से 31.12.2004 बैच, एससी वर्ग की बीपीएल श्रेणी का 1 पद और दो पद बैकलाॅग से 31.12.2005 बैच, एससी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में एक पद बैकलाॅग से अब तक का बैच, ओबीसी वर्ग के 5 पद और 3 पद बैकलाॅग से 31.12.2005 बैच से, ओबीसी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में 4 पद बैकलाॅग से 31.12.2008 बैच, ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में 1 पद बैकलाॅग से अब तक का बैच से, एसटी वर्ग में एक पद और 3 पद बैकलाॅग से 31.12.2007 बैच तथा एसटी वर्ग की बीपीएल श्रेणी में दो पद बैकलाॅग से 31.12.2009 बैच से भरे जाएंगे.

जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के शैक्षणिक योग्यता ओर आयु संबंधित जानकारी www.ddeeuna.in पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इच्छुक एवं योग्य प्रार्थी अपने पंजीकरण कार्ड की प्रतिलिपि अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में 5 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक जमा करवाना सुनिश्चित करें.


Spaka News
Next Post

HRTC में 360 पदों के लिए निकली भर्ती, पहली मई तक Online आवेदन

Spaka Newsशिमला: HRTC में 360 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इच्छुक अभ्यार्थी पहली मई 2023 तक Online आवेदन कर सकते हैं। हमीरपुर में पोस्ट कोड 1031 अभ्यार्थियों की नहीं लगेगी फीस । Online Recruitment Applications (ORA*) are invited from desirous and eligible candidates forrecruitment to 360 {Unreserved =130, […]

You May Like