डाक विभाग की स्लोगन लेखन, पोस्टर डिजाइन और कैलीग्राफी प्रतियोगिता शुरू

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

भारतीय डाक विभाग द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत के सभी नागरिक भाग ले सकते है। प्रतियोगिता स्लोगन लेखन, पोस्टर डिजाइन और कैलीग्राफी तीन प्रतिस्पर्धा में रखी गई है। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 2 अक्तूबर 2021 तक भेज सकते है। सहायक पोस्टमास्टर जनरल शिमला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भारत का कोई भी नागरिक शामिल हो सकता है। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 2 अक्तूबर 2021 शाम पांच बजे तक जमा करवा सकता है।

प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की जाएगी। पहली श्रेणी में भारत का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है तथा दूसरी श्रेणी में डाक विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारी जिसमें ग्रामीण डाक सेवक भी शामिल है भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टियां प्रतियोगिता पोस्ट कार्ड (सीपीसी) पर भेजी जाएंगी जिसे प्रतिभागी अपने निकटतम डाकघर से 10/-रूपये का भुगतान करके खरीद सकते हैं। आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम बाल दिवस 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का विषय विश्व गुरू भारत /Vishwa Guru Bharat रहेगा। स्लोगन हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में 50 शब्दों से ज्यादा नहीं होना चाहिए। स्लोगन विश्व गुरू भारत के विषय पर प्रतियोगिता पोस्ट कार्ड के संदेश भेजने की तरफ लिखा होना चाहिए। दूसरी प्रतियोगिता पोस्टर डिजाइन में होगी जिसका विषय भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत /India’s Rich Cultural Heritage  होगा। पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता पोस्ट कार्ड के संदेश भेजने की तरफ डिजाइन या चित्रित होना चाहिए। तीसरी प्रतियोगिता सुलेख प्रतियोगिता पर आधारित है जिसमें प्रतिभागी अपने

सुन्दर सुलेख से प्रतियोगिता पोस्ट कार्ड में संदेश भेजने की तरफ हिन्दी या अंग्रेजी में हम भारतीयों के बहुत ऋणी हैं, जिन्होने हमें गिनना सिखाया जिसके बिना सार्थक वैज्ञानिक खोज की जा सकती थी-अल्बर्ट आइंस्टीन/We owe a lot to the Indians, who taught us how  to count without which no worthwhile scientific discovery could have been made-ALBERT EINSTEIN  लिखा  होना चाहिए।

प्रतिभागी प्रतियोगिता पोस्ट कार्ड पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश पोस्टल सर्कल कसुम्पटी, शिमला-171009 का पता डालें तथा प्रतियोगिता पोस्ट कार्ड पर दर्शायी जगह पर अपना नाम पूर्ण पता व मोबाइल नम्बर लिखें। लिखे गए पते की बांई और खाली जगह पर अपना आधार नम्बर लिख कर किसी भी नजदीक लेटर बाक्स में डाल दें या फिर सीधे डाकपाल/उप डाकपाल या शाखा डाकपाल के पास जमा करवा सकते हैं। प्रत्येक प्रतियोगिता और श्रेणी में पुरस्कार राशि प्रथम स्थान पर 10000/- द्वितीय स्थान पर 7000/- तथा तृतीय स्थान पर आने पर 5000/-रखी गई है। प्रतियोगिता विवरण या किसी भी जानकारी के लिए डाक विभाग की वेबसाइट  www.indiapost.gov.in या   www.indiapostalcircle.gov.in  पर देख सकते हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हमीरपुर:अणुकलां पंचायत में एक समय में जली पति-पत्नी की चिताएं, हर आंख हुई नम

Spaka Newsहमीरपुर नगर के साथ लगती अणुकलां पंचायत में दंपति बाबू राम मिन्हास और कमला देवी ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं, जिनको इन्होंने पूरी तरह से निभाया है। इस बात की चर्चा उस समय चल रही थी, जब दंपति बाबू राम और उनकी पत्नी कमला का एक […]

You May Like

Open

Close