हमीरपुर:अणुकलां पंचायत में एक समय में जली पति-पत्नी की चिताएं, हर आंख हुई नम

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर नगर के साथ लगती अणुकलां पंचायत में दंपति बाबू राम मिन्हास और कमला देवी ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थीं, जिनको इन्होंने पूरी तरह से निभाया है। इस बात की चर्चा उस समय चल रही थी, जब दंपति बाबू राम और उनकी पत्नी कमला का एक

साथ अंतिम संस्कार हो रहा था । आपको बता दें कि बाबू राम मिन्हास एचआरटीसी से रिटायर हुए थे। 72 वर्षीय बाबू राम का टांडा में उपचार चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार को उनकी टांडा में मौत हो गई। देर शाम को उनका नश्वर शरीर घर लाया गया। वीरवार सुबह जब उनकी अर्थी

श्मशानघाट ले जाने की तैयारियां चल रही थी तो उनकी पत्नी 64 वर्षीय कमला की भी मौत हो गई। दोनों का अंतिम संस्कार वीरवार को एक साथ श्मशान घाट में कर दिया गया अणु

कलां पंचायत के पूर्व प्रधान सुरेंद्र मिन्हास ने बताया कि उनकी चाचा व चाची का वीरवार को एक ही समय अंतिम संस्कार कर दिया गया। दंपति अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी को रोता बिलखता छोड़ गए ।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भूस्खलन : हिमाचल में बारिश का कहर;मंडी-पठानकोट एनएच कुछ देर के लिए बंद

Spaka Newsजोगिंद्रनगर: हिमाचल प्रदेश में बरसात से खासा नुकसान हो रहा है। कहीं पर जमीन दरक रही है तो कहीं पर पहाड़ से पत्थर बरस रहे हैं। मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग ( Mandi-Pathankot National Highway) पर 154 मोहन घाटी के पास शुक्रवार सुबह अचानक भारी बारिश के चलते ढांक से एक […]

You May Like