भूस्खलन : हिमाचल में बारिश का कहर;मंडी-पठानकोट एनएच कुछ देर के लिए बंद

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जोगिंद्रनगर: हिमाचल प्रदेश में बरसात से खासा नुकसान हो रहा है। कहीं पर जमीन दरक रही है तो कहीं पर पहाड़ से पत्थर बरस रहे हैं। मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग ( Mandi-Pathankot National Highway) पर 154 मोहन घाटी के पास शुक्रवार सुबह अचानक भारी बारिश के चलते ढांक से एक चीड़ का पेड़ एक चलती कार ( moving car) के ऊपर गिर गया।

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान आने-जाने वाली छोटी गाड़ियां वहां पर फंस गईं जो सड़क खुलने के बाद जा सकीं। बस अड्डा जोगिंद्रनगर में तैनात रमेश चंद ने बताया कि घट्टा के पास चीड़ के पेड़ गिरने के कारण एनएच अवरुद्ध हो गया था लेकिन निगम की सभी बसें समय पर ही अपने गंतव्य की ओर निकल गई हैं। पालमपुर-शिमला बस भी वहां से सुबह लगभग 6 बजे निकल कर जोगिंद्रनगर पहुंच चुकी थी।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल प्रदेश : ऊना जिले में नशा निवारण केंद्र के बाहर चली गोली, जाने पूरा मामला

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सीमांत कस्बा संतोषगढ़ के एक नशा निवारण केंद्र के बाहर गोली चलने की घटना सामने आई है. पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर […]

You May Like