आस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय महिला हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में
पुरुष हॉकी टीम के बाद सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी इतिहास रच दिया। टीम पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में तीन बार की ओलंपिक चैंपियन आस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दिया। भारत के लिए एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया। अब सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना चार अगस्त को अर्जेंटीना से होगा।
अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में जर्मनी को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 1980 में महिला हॉकी टीम ने पहली बार हिस्सा लिया था। तब हालांकि सेमीफाइनल फार्मेट नहीं था। भारतीय टीम तब छह टीमों के पूल में चौथे स्थान पर रही थी। इसके बाद 2016 रियो ओलिंपिक में टीम इंडिया 12वें स्थान पर रही थी।
आज पुरुष हाकी टीम का सेमीफाइनल
टोक्यो। ओलंपिक में 49 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला मंगलवार को बेल्जियम से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू होगा। बेल्जियम की टीम इस समय हॉकी की वर्ल्ड चैंपियन है। पिछले ओलंपिक में बेल्जियम को फाइनल में अर्जेंटीना से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद से इस टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।