मुख्यमंत्री जयराम जयराम ठाकुर ने कहा है कि मंडी संसदीय और विधानसभा उपचुनावों की आचार संहिता अगस्त माह में लग सकती है। सीएम ने कहा कि सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सहित विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव किए जाएंगे। पहले भी कोविड के दौर में नगर परिषद नगर पंचायत के चुनाव हुए हैं और इस दौर में भी आम जनता के सहयोग से उपचुनाव होंगे।
उन्होंने सुकेत सदन सुंदरनगर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लाहुल-स्पीति में फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए प्रदेश सरकार का नया हेलिकाप्टर चंडीगढ़ में तैयार है। मौसम साफ होते ही हेलिकाप्टर रवाना हो जाएगा। शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ से हेलिकॉप्टर लाहुल के लिए उड़ान नहीं भर सका है। उन्होंने कहा की लाहुल में प्रभावित क्षेत्रों का वह शुक्रवार सुबह सुंदरनगर से दौरा करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें इसे रद्द करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर शनिवार को मौसम अनुकूल रहा, तो वह धर्मशाला से लाहुल रवाना होंगे। उन्होंने पर्यटकों से आह्वान किया है कि वे भू-स्खलन वाले क्षेत्रों में न जाएं। पूरे प्रदेश में प्रशासन को अलर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात दिनों में उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र में 880 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं। कोविड के दौर में हिमाचल प्रदेश के 42 विधानसभा क्षेत्रों में 4000 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास हुए है। हिमाचल प्रदेश में संतुलित विकास हो रहा है, लेकिन विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि मेजर प्रोजेक्ट का काम एक साल के भीतर उद्घाटन के लिए तैयार करके आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कहा कि एनडीआरएफ की बटालियन के लिए बल्ह इलाके में जगह चिन्हित कर ली गई है।