हिमाचल मे आचार संहिता अगस्त से कभी भी लग सकती है और सितंबर में हो सकते हैं उपचुनाव

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुख्यमंत्री जयराम जयराम ठाकुर ने कहा है कि मंडी संसदीय और विधानसभा उपचुनावों की आचार संहिता अगस्त माह में लग सकती है। सीएम ने कहा कि सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सहित विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव किए जाएंगे। पहले भी कोविड के दौर में नगर परिषद नगर पंचायत के चुनाव हुए हैं और इस दौर में भी आम जनता के सहयोग से उपचुनाव होंगे।

उन्होंने सुकेत सदन सुंदरनगर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि लाहुल-स्पीति में फंसे पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए प्रदेश सरकार का नया हेलिकाप्टर चंडीगढ़ में तैयार है। मौसम साफ  होते ही हेलिकाप्टर रवाना हो जाएगा। शुक्रवार सुबह खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ से हेलिकॉप्टर लाहुल के लिए उड़ान नहीं भर सका है। उन्होंने कहा की लाहुल में प्रभावित क्षेत्रों का वह शुक्रवार  सुबह सुंदरनगर से दौरा करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें इसे रद्द करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर शनिवार को मौसम अनुकूल रहा, तो वह धर्मशाला से लाहुल रवाना होंगे। उन्होंने पर्यटकों से आह्वान किया है कि वे भू-स्खलन वाले क्षेत्रों में न जाएं। पूरे प्रदेश में प्रशासन को अलर्ट किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले सात दिनों में उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र में 880 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए हैं। कोविड के दौर में हिमाचल प्रदेश के 42 विधानसभा क्षेत्रों में 4000 करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास हुए है। हिमाचल प्रदेश में संतुलित विकास हो रहा है, लेकिन विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि मेजर प्रोजेक्ट का काम एक साल के भीतर उद्घाटन के लिए तैयार करके आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कहा कि एनडीआरएफ  की बटालियन के लिए बल्ह इलाके में जगह चिन्हित कर ली गई है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज का राशिफल 1 अगस्त 2021, Aaj Ka Rashifal 1 August 2021 : इन्हें हो सकती है दिक्कतें, इन छह राशियों को होगा लाभ

Spaka News आज श्रावण कृष्ण पक्ष- अष्टमी तिथि, भरणी नक्षत्र के साथ गंड योग रहेगा। चंद्र का गोचर मेष राशि पर होगा। इसका जातकों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?  आज भगवान सूर्यदेव जी की कृपा किन जातकों पर होगी, जानिए रविवार 1 अगस्त 2021  का राशिफल …. यह राशिफल नाम राशि के […]

You May Like