यह काम विभाग ने पहले ही एचपीयू को दे रखा है।
पंचायती राज विभाग में भी नई भर्तियों का सिलसिला शुरू हो रहा है। कुल 878 पद पंचायतों में भरे जाने की तैयारी है। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग में पंचायत सचिव के 241 पदों को भरने की प्रक्रिया पहले से चल रही है। यह काम विभाग ने पहले ही एचपीयू को दे रखा है। यहां कोरोना के चलते यह प्रक्रिया लेट हो गई है। ये पद जिला परिषद कैडर में भरे जाएंगे। वर्तमान सरकार ने ही करीब 412 नई पंचायतों का गठन भी चुनाव से पहले किया गया था। पंचायत सचिवों के पद खाली होने के कारण अब 241 की जगह कुल 630 पद पंचायत सचिवों के भरे जा रहे हैं।
इन पदों को भरने के लिए मामला वित्त विभाग में भेजा गया है। इसके बाद ये कैबिनेट में आएंगे। तीन पंचायतों पर एक पद इनमें से दिया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि इन भर्तियों को तेज करने के लिए एचपीयू को भी निर्देश दिया गया है कि पंचायत सचिव की भर्ती परीक्षा जल्दी की जाए। इस परीक्षा के लिए 12 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। पहले एचपीयू ने कहा था कि यूजीसी सेंटर फ्री न होने के कारण अगस्त में ये परीक्षा नहीं हो पाई। अब प्रदेश विश्वविद्यालय को कहा गया है । कि सितंबर महीने में इस परीक्षा का शेड्यूल जारी करें।
389 पद इसमें और जोड़े जाएंगे और इनकी नियुक्ति उसी मेरिट से हो जाएगी, जो एचपीयू 241 पदों के लिए परीक्षा के बाद निकालेगा। यह जानकारी पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि इन्हीं पदों को बढ़ाया जा रहा है, ताकि दोबारा से परीक्षा न लेनी पड़े। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि इसके अलावा ग्राम रोजगार सेवक के 124 पद और तकनीकी सहायकों के भी 124 ही पद भरे जाएंगे।