हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बिशप कॉटन स्कूल शिमला के तीन लापता छात्रों को उनके लापता होने के 24 घंटों के भीतर सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला है। ये तीनों छात्र शिमला जिला के कोटखाई क्षेत्र से मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों का अपहरण किया गया था, हालांकि पुलिस ने अभी पूरे घटनाक्रम का खुलासा नहीं किया है।

लापता छात्रों की पहचान अंगद, हितेंद्र और विदांश के रूप में हुई है। ये तीनों 11 साल के हैं और स्कूल की छठी कक्षा में पढ़ते हैं। ये हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। शनिवार दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर ये छात्र स्कूल से आउट-पास लेकर बाहर निकले थे। उन्हें शाम 5 बजे तक हॉस्टल लौटना था, लेकिन तय समय पर वापस न लौटने और संपर्क न होने पर स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी थी।
शिकायत के आधार पर न्यू शिमला थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 137 बी के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने शहर के प्रवेश-निकास मार्गों, बस अड्डों और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी थी।
आखिरकार तलाशी के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले और रविवार को कोटखाई क्षेत्र से तीनों छात्रों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार फिलहाल बच्चों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। तीनों परिवार अपने बच्चों के सकुशल मिलने पर राहत की सांस ले रहे हैं।
बिशप कॉटन स्कूल का यह मामला न केवल शिमला बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया था। वर्ष 1859 में स्थापित यह बोर्डिंग स्कूल एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है, जो सख्त अनुशासन और उत्कृष्ट शिक्षा के लिए जाना जाता है।