तीसा में अनियंत्रित होकर पिकअप गहरे नाले में गिरी : उसमें सवार तीनों लोगों की मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

तीसा मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वाहन के गहरे नाले में गिर जाने से उसमें सवार तीनों लोगों की मौत हो गई।

चंबा-जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात अमृतसर से वापस तीसा की ओर आ रही पिकअप तीसा पुल के समीप अचानक अनियंत्रित होकर गहरे नाले में जा गिरी। परिणामस्वरूप इसमें सवार नजीर मोहम्मद वासी गांव कुठेड, अशरफ मोहम्मद वासी गांव कलूंडा और मौसमदीन वासी गांव कुठेड इस नाले के तेज बहाव में बह गए। इस दुर्घटना की सूचना गुरुवार सवेरे पुलिस को मिली। सूचना पाते ही तीसा पुलिस थाना से टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद वाहन में सवार लोगों की तलाश हेतु नाले में सर्च आपरेशन छेड़ दिया।

सर्च आप्रेशन के दौरान दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को बरामद कर लिया। पुलिस ने लोगों के सहयोग से शवों को नाले से निकालकर सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार प्रकाश चंद ठाकुर ने मृतकों के परिजनों को दस- दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। उधर, एसएसपी चंबा अरूल कुमार ने तीसा मार्ग पर पिकअप वाहन के नाले में गिरने से तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। (एचडीएम)


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नोएडा हत्याकांड: कासगंज पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलास,दोस्त का कत्ल कर साबित किया अपना शव

Spaka Newsपढ़िए कत्ल की खौफनाक दास्तान पत्नी, बच्चों व दोस्त की हत्या का खेल शातिर ने यूं ही नहीं खेला। मेडिकल साइंस का जानकार होने के कारण उसने इसका इस्तेमाल घटना के साक्ष्य मिटाने में किया लेकिन कामयाब नहीं हो सका। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि आरोपी राकेश […]

You May Like

Open

Close