हिमाचल के एक सरकारी कार्यालय में Fourth Class Employee ने अपने ही आफिस के अधिकारी से झगड़ा किया और फिर उसे थप्पड़ जड़ दिए। मामला (HPU) शिमला का है। यह Fourth Class Employee पिछले एक माह से अपनी डयूटी से गैर हाजिर था। जिसको लेकर जब Assistant Registrar ने उससे इस बारे में पूछा तो Fourth Class Employeeभड़क गया और Assistant Registrar के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने लगा। यही नहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने Assistant Registrar के अंगूठे पर भी दांतों से काट दिया। Assistant Registrar ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके बाद शिमला की बालूगंज पुलिस ने चतुर्थ श्रेणी कर्मी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की है।