हिमाचलः कुल्लू में करीब 2 किलो चरस के साथ 50 साल की महिला गिरफ्तार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया है, जिसके अंतर्गत पुलिस कई नशा तस्करों को पकड़ने में सफल हुई है। इसी कड़ी में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने पतलीकूहल क्षेत्र में एक अधेड़ उम्र की महिला के पास से 1 किलो 989 ग्राम चरस बरामद की है।

50 वर्षीय महिला कर रही थी नशे की तस्करी-

पुलिस द्वारा उक्त महिला के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगामी जांच करने में जुटी हुई है। आरोपी महिला तस्कर की पहचान 50 वर्षीय पिंगला देवी पत्नी दुर्गा राम निवासी गांव रियाडामला मनाली के तौर पर हुई है।

गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई-

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिगंला देवी नशा तस्करी से जुटी हुई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला को रंगे हाथ पकड़ने का जाल विछाया। इस बीच गत रात को पिगंला देवी नशे की खेप लेकर कहीं डिलीवरी करने जा रही थी।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिमला : शिमला के जाने माने IT & Tally Authorised institute SDPI साईं डिजिटकक प्रोफेशनल ने आज अपना 13th स्थापना दिवस मनाया

Spaka Newsशिमला : शिमला के जाने माने IT & Tally Authorised institute SDPI साईं डिजिटक प्रोफेशनल ने आज अपना 13th स्थापना दिवस मनाया, जिसमे प्रबंधक निदेशक संजीव राणा ने सभी केंद्रों के कर्मचारियों ओर सभी छात्रों के सहयोग के लिये धन्यवाद किया. ओर उन्होंने फ्यूचर में ओर शिक्षा के स्तर […]

You May Like