IGMC शिमला: अस्पताल में महिला कर्मचारी का कपड़े बदलते हुए बनाया वीडियो, आरोपी सफाई कर्मी गिरफ्तार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

घबराई महिला कर्मी चेंजिंग रूम से बाहर निकली तो देखा कि अस्पताल का सफाई कर्मी मोबाइल को ऊपर कर उसका वीडियो बना रहा है.

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्तपाल इंदिरा गांधी मेडिकल क़ॉलेज (आईजीएमसी) में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां पर एक सफाई कर्मी ने कपड़े बदल रही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो बना लिया. महिला कर्मी की शिकायत पर पुलिस तुरंत कार्रवाई हरकत में आई और आरोपी सफाई कर्मी रोहित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी ने कपड़े बदल रही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो बना लिया। महिला कर्मी की शिकायत पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करते हुए हरकत में आई और आरोपी सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। यह घटना मंगलवार की है। पुलिस के मुताबिक महिला स्वास्थ्य कर्मी आईजीएमसी के एक विभाग में तैनात है।

पुलिस के मुताबिक, महिला स्वास्थ्य कर्मी आईजीएमसी के एक विभाग में तैनात है. आईजीएमसी पहुंचने के बाद ड्यूटी के लिए वह चेंजिंग रूम में जाकर अपनी ड्रेस बदल रही थी. इसी बीच महिला कर्मी ने पाया कि चेंजिंग रूम के बगल वाले कमरे की दीवार के ऊपर एक मोबाइल के जरिये उसका वीडियो बनाया जा रहा है. इस पर घबराई महिला कर्मी चेंजिंग रूम से बाहर निकली तो देखा कि अस्पताल का सफाई कर्मी मोबाइल को ऊपर कर उसका वीडियो बना रहा है. महिला कर्मी ने तुरंत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी को सूचित किया और आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई. लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और मोबाइल भी कब्ज़े में लिया.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचलः कुल्लू में करीब 2 किलो चरस के साथ 50 साल की महिला गिरफ्तार

Spaka Newsकुल्लूः हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशा तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया है, जिसके अंतर्गत पुलिस कई नशा तस्करों को पकड़ने में सफल हुई है। इसी कड़ी में एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने पतलीकूहल क्षेत्र में एक अधेड़ उम्र […]

You May Like