HRTC बस और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक चालक की मौके पर मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मण्डी जिले के उपमंडल सरकाघाट के अंर्तगत जाहू-ढलवान-कलखर सड़क पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां HRTC बस और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सड़क हादसा बुधवार सांय 7 बजे के करीब हुआ। एच.आर.टी.सी. सरकाघाट डिपो की बस मंडी से सरकाघाट जा रही थी जबकि बाइक चालक जाहू से कलखर की ओर जा रहा था। इस बीच तमलेड़ गांव के समीप मोड़ पर बस व बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान पवन कुमार 38 वर्षीय  पुत्र नंद लाल निवासी गांव मझवाण डाकघर कलखर के रूप में हुई है।सूचना मिलने के बाद हटली पुलिस थाना प्रभारी दिनेश कुमार और अन्य पुलिस कर्मचारी ने दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की। पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री, मंत्री, सीपीएस और चेयरमैन दो महीने तक वेतन-भत्ते नहीं लेंगे..

Spaka Newsशिमला, दो माह वेतन भत्ते नही लेंगे CM मंत्री, हिमाचल की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए सदन में प्रस्ताव लाए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, मंत्रियों सीपीएस के वेतन भत्ते 2 महीने के लिए स्थगित, विधायकों से भी की गई अपील। प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री […]

You May Like

Open

Close
<