मुख्यमंत्री, मंत्री, सीपीएस और चेयरमैन दो महीने तक वेतन-भत्ते नहीं लेंगे..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला, दो माह वेतन भत्ते नही लेंगे CM मंत्री, हिमाचल की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए सदन में प्रस्ताव लाए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, मंत्रियों सीपीएस के वेतन भत्ते 2 महीने के लिए स्थगित, विधायकों से भी की गई अपील। प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की बड़ी घोषणा, मुख्यमंत्री, मंत्री, सीपीएस और चेयरमैन दो महीने तक वेतन-भत्ते नहीं लेंगे, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में वेतन व भत्ते विलंबित करने की घोषणा की, सभी विधायकों से भी स्वेच्छा के आधार पर वेतन-भत्ते विलंबित करने का आग्रह किया।


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश में छूआछूत के एक मामले की 100 साल से ज्यादा समय तक हुई सुनवाई । घटना करसोग क्षेत्र में घटी थी..

Spaka Newsछूआछूत आज भी देश के अधिकतर हिस्सों में एक विकराल समस्या है, लेकिन पूर्व में रजवाड़ों के राज में जाति और कुल श्रेष्ठता को लेकर ब्राह्मणों में ही विवाद हो गया था। मामला राज दरबार तक भी पहुंचा और 100 साल से ज्यादा समय तक सुनवाई हुई। विवाद पैदा […]

You May Like