ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर चुकी भारतीय महिला हाकी टीम बुधवार को ओलंपिक खेलों में हाकी के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी। भारतीय टीम यहां जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाकर एक और इतिहास रचना चाहेगी। भारत के 18 निडर खिलाडिय़ों के इस समूह ने अभी तक अकल्पनीय प्रदर्शन किया है, जब उन्होंने तीन बार के चैंपियन
वर्ल्ड नंबर टू अर्जेंटीना के खिलाफ शाम तीन बजे से उतरेगी भारतीय महिला टीम
आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, भारत के सामने अब दुनिया की दूसरे नंबर की अर्जेंटीना होगी, जो पांच साल पहले रियो में चूकने के बाद ओलंपिक सफलता की भूखी हैं। अर्जेंटीना की महिलाओं ने 2000 सिडनी और 2012 के लंदन ओलंपिक गेम्स में दो सिलवर मेडल जीते हैं, लेकिन गोल्ड उन्हें नहीं मिला है और वे 2012 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद गोल्ड पर ही नजर बनाए हुए हैं।