अर्जेंटीना के खिलाफ शाम तीन बजे से उतरेगी भारतीय महिला टीम : चक दे इंडिया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर चुकी भारतीय महिला हाकी टीम बुधवार को ओलंपिक खेलों में हाकी के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से भिड़ेगी। भारतीय टीम यहां जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटाकर एक और इतिहास रचना चाहेगी। भारत के 18 निडर खिलाडिय़ों के इस समूह ने अभी तक अकल्पनीय प्रदर्शन किया है, जब उन्होंने तीन बार के चैंपियन

वर्ल्ड नंबर टू अर्जेंटीना के खिलाफ शाम तीन बजे से उतरेगी भारतीय महिला टीम

आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं, भारत के सामने अब दुनिया की दूसरे नंबर की अर्जेंटीना होगी, जो पांच साल पहले रियो में चूकने के बाद ओलंपिक सफलता की भूखी हैं। अर्जेंटीना की महिलाओं ने 2000 सिडनी और 2012 के लंदन ओलंपिक गेम्स में दो सिलवर मेडल जीते हैं, लेकिन गोल्ड उन्हें नहीं मिला है और वे 2012 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद गोल्ड पर ही नजर बनाए हुए हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने डाॅ. यशवंत सिंह परमार को पुष्पांजलि अर्पित की

Spaka Newsमुख्यमंत्री ने डाॅ. यशवंत सिंह परमार को पुष्पांजलि अर्पित कीमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल निर्माता और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डाॅ. वाई एस परमार की 115वीं जयंती पर आज यहां रिज पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की।इसके उपरान्त मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर शिमला में आयोजित एक […]

You May Like