HP TET 2021 : हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट नवंबर 2021 (HP TET 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। एचपी टीईटी नवंबर 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितम्बर 2021 से शुरू होकर 13 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी। इसके अलावा छात्र 14 से 18 अक्टूबर 2021 तक लेट फीस (300 रूपए) के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.hpbose.org पर जाकर या इस पेज पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से यह पात्रता परीक्षा जेबीटी टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी मेडिकल, पंजाबी टीईटी एवं उर्दू टीईटी, लैंग्वेज टीचर टीईटी, टीजीटी आर्ट्स टीईटी विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन उम्मीदवारों के शिक्षक बनने की पात्रता जांचने के लिए किया जाता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार शिक्षक बनने योग्य होता है। HP TET नवंबर 2021 से सम्बंधित अधिक जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथियों, आंसर की, रिजल्ट योग्यता एवं मापदंड के लिए उम्मीदवार हमारे पेज को अंत तक पढ़ सकते हैं।
13 से 28 नवंबर तक होंगी परीक्षाएं
पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने टीईटी परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन इसी माह में 10 सितंबर 2021 को जारी किया था। नोटिफिकेशन के अनुसार 8 विषयों (जेबीटी, टीजीटी – आर्ट्स / मेडिकल / नॉन-मेडिकल, लैंग्वेज टीचर, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू) के लिए टीईटी परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक किया जाना है।
सहायता के लिए हेल्पलाइन डेस्क
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एचपीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे उम्मीदावरों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उम्मीदवार बोर्ड के टेलीफोन नंबर 01892-242192 पर फोन करके आवेदन में किसी भी कठिनाई के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।