कांगड़ा : ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में हुई 10 हजार अखरोटों की बारिश

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में बैकुंठ चौदह को अखरोट बरसाए जाते हैं. बुधवार रात को यहा पर पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के ऊपर से पुजारियों ने हजारों अखरोटों की बारिश की. अखरोटों की बारिश के लिए करीब 10 हजार अखरोट का प्रबंध किया गया.

शिव मंदिर बैजनाथ में बैकुंठ चौदस के अवसर पर प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है. इसका पौराणिक महत्व है और धार्मिक आयोजन को लेकर आज भी स्थानीय जनता बड़ी संख्या में मंदिर में जुटती है. बताया जाता है कि 180 साल से यह पंरपरा चल रही है.

मंदिर के पुजारी सुरेंद्र अचार्य बताते हैं कि भारतवर्ष में यह त्योहार सिर्फ बैजनाथ के शिव मंदिर में ही मनाया जाता है. इस त्योहार की गरिमा दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. उन्होंने बताया पुरानी मान्यता के अनुसार शंखासुर नामक राक्षस ने देवताओं का राजपाठ छीन लिया था. शंखासुर इंद्र के शासन पर विराजमान होकर राज करने लगा था, जिससे भयभीत होकर समस्त देवता गुफा में रहने के लिए मजबूर हो गए. राज करते समय शंखासुर को लगा कि उसने देवताओं का सब कुछ छीन लिया, लेकिन देवता अब भी उससे ज्यादा शक्तिशाली हैं.
प्रसाद लेने के लिए पहुंचे लोग
पुजारी और अन्‍य लोगों की ओर से अखरोट बरसाए जाते हैं, जिन्‍हें लोग पकड़ते हैं. लोग अखरोट को प्रसाद के रूप में पाकर शुभ संकेत मानते हैं. बुधवार रात को भी कुछ ऐसा ही नजारा मंदिर परिसर में दिखा और बड़ी संख्या में लोग अखरोट लेने के लिए पहुंचे थे. पुजारी ने बताया कि शंखासुर ने सोचा कि शक्तिमान बनने के लिए मुझे वेदों के बीजमंत्र चाहिए जो देवताओं के पास हैं. उनकी शक्ति का यही राज है. उसने वेदमंत्र ग्रहण करने का निर्णय लिया. यह सब देख देवता दुखी हो गए और अपनी समस्या को सुलझाने के लिए ब्रह्मा के पास गए. ब्रह्मदेव ने देवताओं के साथ जाकर छह महीने से सो रहे भगवान विष्णु को उठाया और देवताओं को पेश आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा. इसके बाद भगवान विष्णु ने मत्स्य रूप धारण कर समंदर में वेदमंत्र की रक्षा की और शंखासुर का वध कर देवताओं को उनका राज वापस दिलवाया. इस खुशी में मंदिर में अखरोटों की वर्षा की जाती है. बारिश का यह सिलसिला करीब 180 साल पुराना है.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : हरिपुरधार से लापता युवक घर के पीछे जंगल में ठिकाना बनाकर रह रहा था,जाने पूरी खबर

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर हरिपुरधार के गेहल गांव से लापता 24 वर्षीय युवक अनूप ठाकुर आखिरकार मिल गया है। युवक की तलाश के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पा रहा था। यहां तक कि पुलिस […]

You May Like