शिमला में रात को हुई हल्की बारिश के कारण भूस्खलन होने से विकासनगर में सड़क किनारे खड़े 3 वाहन मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में 3 कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि इस कारों में कोई भी मौजूद नहीं था। हादसे का पता गुरुवार सुबह चला। अभी भी हल्के हल्के पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। पुलिस, एमसी की टीम मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रही है।
जानकारी के अनुसार कसुम्पटी-विकासनगर से पंथाघाटी जाने वाली सड़क देव नगर के नजदीक अधिक बारिश होने के कारण पहाड़ी गिर गई। जिस कारण सड़क के किनारे खड़ी 3 मारुति गाड़ियां (एचपी34-ए- 9666), (एचआर71 -2510) (एचपी63बी-5333) को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ तथा सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है। पुलिस चौकी कसुम्पटी से जांच अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। गाड़ियों के असल मालिकों का पता अभी तक नहीं चल सका है।