हल्की बारिश के कारण भूस्खलन होने से विकास नगर में CID ऑफिस के सामने हुआ हादसा,पहाड़ी से गिरे पत्थर

Spaka News

शिमला में रात को हुई हल्की बारिश के कारण भूस्खलन होने से विकासनगर में सड़क किनारे खड़े 3 वाहन मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में 3 कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि इस कारों में कोई भी मौजूद नहीं था। हादसे का पता गुरुवार सुबह चला। अभी भी हल्के हल्के पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। पुलिस, एमसी की टीम मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रही है।

जानकारी के अनुसार कसुम्पटी-विकासनगर से पंथाघाटी जाने वाली सड़क देव नगर के नजदीक अधिक बारिश होने के कारण पहाड़ी गिर गई। जिस कारण सड़क के किनारे खड़ी 3 मारुति गाड़ियां (एचपी34-ए- 9666), (एचआर71 -2510) (एचपी63बी-5333) को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ तथा सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है। पुलिस चौकी कसुम्पटी से जांच अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। गाड़ियों के असल मालिकों का पता अभी तक नहीं चल सका है।


Spaka News

One thought on “हल्की बारिश के कारण भूस्खलन होने से विकास नगर में CID ऑफिस के सामने हुआ हादसा,पहाड़ी से गिरे पत्थर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल कैडर के पुलिस अधिकारियों के तबादले:डीएसपी राजगढ़ चारू शर्मा का कुल्लू के बंजार में ट्रांसफर

Spaka News चारू शर्मा जोकि डीएसपी राजगढ़ तैनात थी, उन्हें कुल्लू जिला के बंजार में डीएसपी लगाया सुरेंद्र कुमार को डीएसपी नूरपुर लगाया गया संतोष कुमार शर्मा को डीएसपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो बद्दी लगाया गया हिमाचल सरकार ने 9 हिमाचल कैडर के पुलिस अधिकारियों के तबादले किए […]

You May Like